कैंपस : सक्षमता परीक्षा : सात विषयों की पुनर्परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:03 PM
an image

-26 अगस्त को हुई सात विषयों की परीक्षा हुई थी रद्द, अब 13 नवंबर को दोबारा होगी संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा (सीटीटी) 2024 (द्वितीय) के अंतर्गत सात विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. इन सातों विषयों की परीक्षा 26 अगस्त को ऑनलाइन मोड में आयोजित की गयी थी. अब सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को आयोजित की जायेगी. कक्षा नौवीं से 10वीं के संगीत, हिंदी, गृहविज्ञान, नृत्य, फारसी व कक्षा 11वीं से 12वीं के गृह विज्ञान व इतिहास के विषय की परीक्षा को कुछ विसंगति के कारण रद्द किया गया था. समिति ने कहा है कि कुछ विसंगति के कारण सातों विषयों की परीक्षा रद्द की गयी है. इन सभी सातों विषयों की पुनर्परीक्षा 13 नवंबर को पुनर्निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. पुनर्परीक्षा में शामिल होने के लिए फ्रेश एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से हस्ताक्षरित कराना होगा. बिना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के हस्ताक्षर के प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. समिति ने इस संबंध में सभी अभ्यर्थियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) व जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version