शिक्षकों के बीच लाठी बांटने वाले 20 शिक्षकों का वेतन होगा जारी
शिक्षा विभाग ने मुजफ्फरपुर के उन 20 शिक्षकों का वेतन अप्रैल से जारी का आदेश दिया है, जिनका वेतन उस समय से अभी तक एक विभागीय आदेश के जरिये बंद है.
संवाददाता, पटना
शिक्षा विभाग ने मुजफ्फरपुर के उन 20 शिक्षकों का वेतन अप्रैल से जारी का आदेश दिया है, जिनका वेतन उस समय से अभी तक एक विभागीय आदेश के जरिये बंद है. इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन लोगों ने 10 मार्च, 2024 को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले स्कूल अनुश्रवण नीति के विरोध में विभागीय पदाधिकारियों को डराने और धमकाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षकों के बीच लाठी बांटी. यह लाठियां मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बांटी गयी थीं. तभी से इनके वेतन
स्थगित थे.
फिलहाल माध्यमिक शिक्षा निदेशक बैद्यनाथ यादव ने निर्देशित किया है कि सभी आरोपित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे. फिर सक्षम प्राधिकार की तरफ से आदेश पारित किया जायेगा. घटना घटित होने के माह मार्च 2024 को छोड़ कर अप्रैल 2024 से सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान उनकी अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है