तीन डॉक्टरों का कटा वेतन सफाई कंपनी ब्लैक लिस्टेड

शहर के एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में कार्रवाई जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 12:40 AM

संवाददाता, पटना शहर के एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में कार्रवाई जारी है. संस्थान के निदेशक डॉ एनएन राय के बीते मंगलवार को निरीक्षण में गायब तीन डॉक्टरों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया है. जिन डॉक्टरों पर कार्रवाई हुई है, उनमें अस्पताल के पूर्व निदेशक डॉ सुभाष चंद्र, डॉ अमरनाथ प्रसाद और एनेस्थीसिया के डॉ रमण कुमार सिंह हैं. बायोमेट्रिक हाजिरी के मिलान के बाद इन तीनों डॉक्टरों का वेतन काटा गया है. वहीं दूसरी ओर संबंधित डॉक्टरों ने गायब रहने को लेकर निदेशक को स्पष्टीकरण भेजा है. इसमें डॉक्टरों ने बताया कि एक आइसीयू के बेड नंबर 10 पर भर्ती एक मरीज की मौत हो गयी थी. मौत की सूचना मिलते ही डॉ सुभाष उसे तुरंत देखने चले गये. मरीज को 10 बजे देखने के बाद उन्होंने 10:30 बजे बायोमेट्रिक हाजिरी लगायी. हालांकि निदेशक का कहना है कि स्पष्टीकरण के जवाब से वह संतुष्ट नहीं हैं. अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रखना सफाई एजेंसी को महंगा पड़ गया है. निदेशक डॉ एनएन राय ने बताया कि बीते सोमवार को अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निरीक्षण में काफी गंदगी मिली थी. इसके बाद अगले दिन उन्होंने भी निरीक्षण किया, तो गंदगी पायी गयी. फटकार लगाने के बाद भी सफाई एजेंसी ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया. इसको देखते हुए सफाई कर रही एजेंसी का ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. यहां बता दें कि चार दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एक मरीज को देखने अस्पताल पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version