28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्टल से जेनरेट पुर्जा के बिना भी मिलेगा तीन माह का वेतन

बिना पे रौल मैनेजमेंट पोर्टल से जेनरेट वेतन पुर्जा के भी राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी गत जुलाई से सितंबर तक के तीन महीनों का वेतन मिलेगा.

संवाददाता, पटना बिना पे रौल मैनेजमेंट पोर्टल से जेनरेट वेतन पुर्जा के भी राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी गत जुलाई से सितंबर तक के तीन महीनों का वेतन मिलेगा. पे रौल मैनेजमेंट पोर्टल से जेनरेट वेतन पुर्जा के आधार पर विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की शर्त को शिक्षा विभाग ने गत जुलाई से सितंबर तक के तीन महीनों के वेतन भुगतान के लिए निरस्त कर दिया है. इससे संबंधित निर्देश उच्च शिक्षा निदेशक द्वारा राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को दिया है.गत जुलाई से सितंबर तक के तीन महीनों के वेतन भुगतान के लिए सभी तेरह पारंपरिक विश्वविद्यालयों को पहले ही राशि जारी की जा चुकी है. इनमें पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं मुंगेर विश्वविद्यालय शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें