नए नियुक्त किए गए पांच हजार ए ग्रेड नर्सों का वेतन दशहरा के पहले, स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश किया जारी
पटना: स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में नव नियुक्त 4997 ए-ग्रेड नर्सों के योगदान के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. विभाग ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, सिविल सर्जन, सहति अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नव नियुक्त ए ग्रेड नर्सों के वेतन का भुगतान दशहरा पूजा के पहले कर दिया जाना है. इसके लिए आवंटन की उपलब्धता का आकलन कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
पटना: स्वास्थ्य विभाग ने सूबे में नव नियुक्त 4997 ए-ग्रेड नर्सों के योगदान के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है. विभाग ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, सिविल सर्जन, सहति अन्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि नव नियुक्त ए ग्रेड नर्सों के वेतन का भुगतान दशहरा पूजा के पहले कर दिया जाना है. इसके लिए आवंटन की उपलब्धता का आकलन कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.
नव पदस्थापित ए ग्रेड नर्सों में पिछड़ी जाति व अत्यंत पिछड़ी जाति की कुल 119 अभ्यर्थियों को अपना क्रिमी लेयर प्रमाण पत्र समर्पित नहीं किया गया है तो योगदान के समय समर्पित किया जायेगा. पदस्थापित संस्थान के कार्यलाय प्रधान द्वारा योगदान लेते समय सभी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी.
नव नियुक्त स्टाफ नर्स ग्रेड ए से अनुमंडल पदाधिकारी या कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा संलग्न विहित प्रपत्र में शपथ पत्र ले लेंगे. जिला स्तर पर एक नॉडल पदाधिकारी नामित किया जायेगा जो सभी चिकित्सा संस्थानों में नव नियुक्त नर्स ग्रेड ए के संदर्भ में वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर समय समय पर निदेशक प्रमुख को इ-मेल से भेजेंगे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya