13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी बिमला देवी का निधन, सीएम समेत बिहार की राजनीतिक हस्तियों ने जताया शोक

बिमला देवी के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिवानंद तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

वरिष्ठ समाजवादी नेता शिवानंद तिवारी की पत्नी बिमला देवी का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं. उन्हें 15 मई को पारस अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. लगभग 11 वर्ष पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर पत्नी के निधन होने की खबर दी. उन्होंने लिखा कि बिमला, मेरी जीवनसंगिनी ने मेरा साथ छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि 13 मई, 1965 को हमारी शादी हुई थी. विमला देवी का अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.

सीएम ने जताया शोक

विमला देवी की मृत्यु पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश के अन्य गणमान्य लोगों ने दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. बिमला देवी के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने शिवानंद तिवारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

जदयू अध्यक्ष ने जताया शोक

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने उनके निधन गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि उनका लंबे समय तक हमें स्नेह और प्यार मिलता रहा. उन्हें नमन करता हूं. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिजनों को दुःख की घड़ी में शक्ति दें. जदयू के प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु, अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं नंदकिशोर कुशवाहा ने भी बिमलादेवी के निधन पर शोक प्रकट किया.

लालू, राबड़ी, मीसा, तेजस्वी, तेजप्रताप ने जताया शोक

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा है कि दिवंगत बिमला सरल स्वभाव की संवेदनशील, धार्मिक व्यक्तित्व की मालिक थीं. उनके निधन से मेरे परिवार का एक सच्चा दोस्त हमलोगों से बिछड़ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती, प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, चित्तरंजन गगन , मृत्यंजय तिवारी, ऋषि मिश्रा, सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव प्रेम गुप्ता,मदन शर्मा, संजय यादव, फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, प्रमोद राम, निर्भय आंबेडकर, राहुल सिंह, देवकिशुन ठाकुर ,एवं प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है.

Also Read: बिहार पंचायत उपचुनाव: मुखिया, पंचायत सदस्य व पंच के लिए अलग-अलग वोटिंग कंपार्टमेंट, आज प्रचार होगा बंद
बिमला तिवारी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक

बिमला तिवारी के निधन की खबर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पांडेय, एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा, चीफ नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर संजीव सिंह, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, निर्मल वर्मा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें