समस्तीपुर से अभी सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है. इसमें सवार कई शिक्षक जख्मी हो गयी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्तीपुर के रसलपुर घाट से गंगा पार जाने के दौरान गंगा नदी में यह हादसा हुआ है. जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार नदी में घने कुहासे के कारण नाव टापू से टकराई गयी है.
नाव से ही सलपुर घाट से दर्जनों शिक्षक गंगा पार कर ड्यूटी करने के लिए प्रतिदिन जाते हैं. इसी कड़ी में आज भी शिक्षक ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी क्रम में नाव टापू से जा टकराई, जिस वजह से हादसा हो गया. इस घटना में कई शिक्षक जख्मी हो गए हैं.
एक महिला शिक्षक के पैर में भी गंभीर चोट की सूचना है. इस पूरे मामले की जानकारी नाव पर सवार शिक्षकों ने ही किसी तरह से दी. नाव में सवार शिक्षकों के नाम नहीं बताने के शर्त पर कहा कि रसलपुर गंगा घाट से उसे समस्तीपुर जिले के क्षेत्र में स्थित विद्यालय जाने के लिए गंगा के अतिरिक्त दूसरा कोई और रास्ता नहीं है.
ठंड के मौसम में घना कुहासा होने पर अक्सर हम लोगों को इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है. शिक्षक जान जोखिम में डालकर हर प्रतिदिन नाव से विद्यालय पहुंचते हैं. नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नाव को शिक्षकों ने ही मिलकर ठीक किया और फिर दोबारा उस पर बैठकर गंगापार पहुंचे.