19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना : राजधानी पटना के हॉटस्पॉट जगहों पर ड्यूटी कर रहे जवानों की भी सैंपलिंग

राजधानी पटना के हॉटस्पॉट और अन्य क्षेत्रों में पॉजिटीव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार सैंम्पलिंग करायी जा रही है. पॉजिटिव आये लोगों के फर्स्ट कॉन्टेक्ट वाले लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं.

पटना : राजधानी पटना के हॉटस्पॉट और अन्य क्षेत्रों में पॉजिटीव मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार सैंम्पलिंग करायी जा रही है. पॉजिटिव आये लोगों के फर्स्ट कॉन्टेक्ट वाले लोगों के सैंपल लिये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर हॉटस्पॉट जगहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले व उनके परिवार के सदस्यों की भी सैंपलिंग के लिए कहा गया है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत नवीन पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों की भी सैंपल लिये.

पुलिस जानकारों की माने तो विगत कुछ दिनों से बीएमपी जवानों में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिस लाइन में तेजी से सैंपलिंग लेने का काम किया जा रहा है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह आये दिन पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि पुलिस कर्मियों व उनके परिवार वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि पुलिस बैरक, किचन, थाने आदि सभी जगहों पर रोजाना सैनिटाइजेशन का काम किया जाता है. साथ ही सभी थाने के थानेदार व थाने में काम करने वाले मुंशी आदि पुलिसकर्मियों को रोजाना मास्क पहन कर ड्यूटी करने का आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 15 जिलों में 46 नये मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 999 हो गयी है. पिछले सात दिनों में 449 मरीज बढ़े हैं, जिनमें अधिक बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नये मरीजों में सबसे अधिक पूर्णिया और खगड़िया के आठ-आठ मरीज हैं. पूर्णिया के ये सभी छह मरीज पुरुष हैं, जिनकी उम्र 18 से 35 साल तक है. वहीं, लखीसराय के छह नये मरीजों में तीन साल की एक बच्ची को छोड़कर सभी पुरुष हैं, जिनमें एक 66 साल का बुजुर्ग भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें