Patna News : पटना वीमेंस कॉलेज में सैंपलिंग तकनीक पर दी गयी जानकारी

विमला कॉलेज, त्रिशूर के डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स व पटना वीमेंस कॉलेज के दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का बुधवार को समापन हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:38 PM

संवाददाता, पटना विमला कॉलेज, त्रिशूर के डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स व पटना वीमेंस कॉलेज के दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का बुधवार को समापन हो गया. इसका विषय सैंपलिंग तकनीक और प्रायोगिक डिजाइन था. इसमें देशभर के छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पहले दिन विश्वस वी नाध जोश्री केरल वर्मा कॉलेज त्रिशूर के डिपार्टमेंट ऑफ स्टैटिस्टिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रमुख ने सांख्यिकीय सर्वेक्षण डिजाइन की मूलभूत बातें विषय पर व्याख्यान दिया. उन्होंने सैंपल सर्वे और डिजाइन ऑफ एक्सपेरिमेंट्स पर विशेष रूप से चर्चा की. दूसरे दिन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की डॉ प्रियंका सिंह ने सैंपलिंग मेथडोलॉजीज और उनके उपयोग विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया. दोनों सत्रों में विशेषज्ञों ने गहन जानकारी साझा की और प्रतिभागियों के सवालों का उत्तर देकर उन्हें प्रोत्साहित किया. वेबिनार के आयोजन में डॉ सिस्टर बीना जोस और डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने मुख्य भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ जिस्मी मैथ्यू और मून थीं, जबकि आयोजन सचिव का दायित्व डॉ दिव्या पीआर ने संभाला. सभी फैकल्टी सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह वेबिनार प्रतिभागियों के लिए सांख्यिकीय तकनीकों की जटिलताओं को समझने और उनके उपयोग को लेकर नयी दृष्टि प्रदान करने वाला रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version