सम्पूर्ण क्रांति दिवस: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी को किया याद, विपक्ष के रिपोर्ट कार्ड पर ये कहा..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने जेपी के साथ की गयी बैठक को याद किया. विपक्ष के रिपोर्ट कार्ड को लेकर जानें क्या कहा...
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के कामकाज पर विपक्ष के रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बारे में कहा है कि सबको अपना-अपना अधिकार है. वहीं हापुड़ में हादसे के दौरान बिहार के मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना है. इसके लिए हमारे प्रशासन के लोग पूरी तरह से सक्रिय हैं. कहीं भी हमारे लोगों के साथ घटना घटती है तो हमारी तत्परता बनी रहती है. मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहीं.
जेपी के आदर्शों को याद किया
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान के दक्षिण पश्चिम छोर पर स्थित गोलंबर में स्थापित महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी लोकनायक स्व जयप्रकाश नारायण की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया. साथ ही उनके बताये आदर्शों को याद किया.
जेपी के नेतृत्व में हुई बैठक को किया याद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर वर्ष इस दिन को ‘संपूर्ण क्रांति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. पांच जून वर्ष 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जो बैठक हुई थी उसमें हम सभी लोग शामिल हुए थे. उस आंदोलन की एक-एक चीज हमें याद है.
Also Read: Bihar: नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत, लालू राज में हुई जातीय हिंसा- बोले जीतन राम मांझी
विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर कहा…
सीएम ने कहा कि पांच जून 1974 के दिन उनके द्वारा संपूर्ण क्रांति की बात की गई उसी के आधार पर हमलोगों ने बाद में संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाना शुरू किया. इस मौके पर हमलोग उन्हें माल्यार्पण करते हैं और इस दिन को एक विशेष उत्सव के रूप में मनाते हैं. बाद में आज ही के दिन से विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
जेपी आंदोलन पर बोले नीतीश
विश्व पर्यावरण दिवस को भी हमलोग आदर के साथ मनाते हैं, अनेक कार्यक्रम भी किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में जो आंदोलन बिहार से शुरू हुआ उसका असर पूरे देश में हुआ. हम सबलोग उनके नेतृत्व में लगातार इस काम में लगे रहे. पुरानी बातें आज याद आती हैं तो अच्छा लगता है.
सीएम का संदेश
नीतीश कुमार ने कहा कि आप सभी लोग युवा हैं इसलिए इन बातों को बताते हैं ताकि इसे आपलोग भी याद रखें. आज के दिन ही पूरे देश में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया गया था, जिसे हमलोग आज विशेष अवसर के रूप में मनाते हैं. इसे सभी लोगों, खासकर नई पीढ़ी को याद रखना चाहिए.
Posted By: Thakur Shaktilochan