बिहार में 12 साल पुरानी योजना पर अब होगा काम, शहरी निकायों में बनेंगे सम्राट अशोक भवन

बिहार में पिछले 12 वर्षों से ठहरी हुई एक योजना अब फिर से सरकार का ध्यान गया है. नगर विकास विभाग की ओर से सम्राट अशोक भवन के लिए राशि का आवंटन किया गया है. इस आवंटन के बाद राज्य के 16 नगर निकाय में सम्राट अशोक भवन के तैयार होने की उम्मीद जगी है.

By Ashish Jha | March 12, 2024 10:39 AM

पटना. बिहार के शहरी निकायों में वर्ष से लंबित सम्राट अशोक भवन जल्द पूरे होगे. नगर विकास एवं आवास विभाग बचे हुए निकायों में सम्राट अशोक भवनों के निर्माण को लेकर आवश्यक जमीन और राशि की व्यवस्था कर रहा है. फिलहाल 16 शहरी निकायों को इस वित्तीय वर्ष में भवन निर्माण के लिए 11 करोड़ दो लाख 48 हजार रूपये का आवंटन मिला है. इनमें दक्षिण बिहार के 10 शहरों को करीब 70-70 लाख रूपये, जबकि उत्तर बिहार के छह शहरों को करीब 67-67 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है. इसके साथ ही संबंधित नगर निकाय द्वारा चिह्नत भूमि को भी मंजूरी प्रदान की गयी है.

12 साल से अधिक पुरानी योजना पर अब हो रहा काम

शहरी निकायों में समराट अशोक भवन निर्माण की योजना करीब 12 साल से अधिक पुरानी है. तत्कालीन शहरी विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने इस योजना को मंजूरी दी थी. उसके बाद कई निकायों में जमीन की अनुपलब्धता और राशि का आवंटन नहीं होने से योजना ठप पड़ गयी. उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री के रूप में सम्राट चौधरी के दोबारा विभाग संभालने पर इस योजना को पुन: गति मिली है. सम्राट अशोक भवन बनाने के लिए हर शहर में 11 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. निकायों को अंचल कार्यालय की मदद से जमीन की तलाश करनी है. दक्षिण बिहार में सम्राट अशोक भवन की लागत 1.35 करोड़ और उत्तर बिहार में 1.39 करोड़ है.

Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम

इन शहरों को मिली राशि

जिन शहरों को सम्राट अशोक भवन निर्माण की पहली किस्त के रूप में 67 से 70 लाख रूपये का आवंटन दिया गया
है, उनमें बारूण, बेनीपुर, कुसैला, हिलसा, बख्तियारपुर, बिहारीगंज, जंदाहा, दानापुर, जमालपुर, सिंहेश्वर, बरौली, बहादुरगंज, अरेराज, तारापुर,
नरकटियागंज व ठाकुरगंज शामिल है.

Next Article

Exit mobile version