सम्राट बने जीएसटी जीओएम का संयोजक

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को जीएसटी दर युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री समूह (जीओएम) का संयोजक बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:35 AM

जीएसटी काउंसिल की दिल्ली में बैठक आज

संवाददाता,पटना

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को जीएसटी दर युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्री समूह (जीओएम) का संयोजक बनाया गया है. दूसरे राज्यों के वित्त मंत्रियों को काउंसिल का सदस्य बनाया गया है. सात सदस्यीय जीओएम करों में सुधार के बारे में सुझाव देना है. मंत्री समूह का मकसद दर संरचना को सरल बनाना, जीएसटी छूट सूची की समीक्षा करना और जीएसटी राजस्व बढ़ाना है. कई महीनों बाद काउंसिल की शनिवार को दिल्ली में होने जा रही बैठक में राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी भाग लेंगे.

केंद्रीय प्री बजट की बैठक में बिहार मांगेगा विशेष सहायता

पटना. केंद्रीय प्री-बजट मीटिंग में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी राज्य की चौतरफा तरक्की के लिए केंद्र से विशेष सहायता की मांग करेंगे. इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी वित्त विभाग ने कर ली है.शनिवार को दिल्ली में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री प्री-बजट मीटिंग में राज्यों का पक्ष जानेंगी. केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में बिहार के लिए 1.13 लाख करोड़ का प्रावधान किया है. केंंद्रीय कर संग्रह में बढ़ोतरी होने से इस मद में केंद्र से अधिक राशि मिलने की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version