बिक्रम में रामकृपाल के समर्थन में सम्राट चौधरी ने किया रोड शो

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को पाटलिपुत्र के पार्टी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो किया. वह बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के मंझौली से अराप होते हुए बिहटा के अमरपुरा तक गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:57 AM

पटना/बिक्रम. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार की शाम पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के समर्थन में रोड शो किया. दिनभर के चुनाव प्रचार के बाद सम्राट चौधरी बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के मंझौली से अराप होते हुए बिहटा के अमरपुरा तक गये. रोड शो सड़कों पर भरी भीड़ उमड़ी. सड़क की दोनों तरफ महिला और युवा बड़ी संख्या में खड़े थे. इस दौरान खुले वाहन पर खड़े अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जनता-जनार्दन का अभिवादन स्वीकार किया. उनके साथ रामकृपाल यादव भी शामिल रहे. श्री चौधरी ने इस दौरान कहा कि यह उमड़ी भीड़ जो आशीर्वाद देने के लिए सड़क पर उतरी इस बात का प्रमाण है कि जनता भाजपा के साथ है और फिर एक बार मोदी सरकार के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि आज सभी विकास योजनाएं सभी धर्मों के लोगों के लिए चल रही हैं. युवा व महिलाएं रोड शो में उपमुख्यमंत्री से रूबरू होने पहुंचे थे.

विधानसभा चुनाव तक 10 लाख युवाओं को नौकरी

रोड शो के दौरान मंझौली और अराप गांव में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अपराधी और बालू माफिया या तो जेल में रहेंगे या सोन नदी के बालू में गाड़ दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार विकास के अनेक कार्य कर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के पहले तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य पूरा करेंगे.उन्होंने कहा कि मीसा भारती आठ साल से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version