चुनाव से पहले किन लोगों को तोहफा देगी नीतीश सरकार? जानिए बिहार का बजट किनके लिए हो सकता है खास
Bihar Budget News: बिहार का बजट किन लोगों के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है? नीतीश सरकार के इस टर्म का आखिरी बजट पेश होने वाला है. डिप्टी सीएम ने जानिए क्या कुछ कहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/samrat-nitish-1024x640.jpg)
केंद्रीय बजट के बाद अब बिहार का बजट भी पेश होने वाला है. 28 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने वाला है. जो 28 मार्च तक चलेगा. बिहार का बजट 3 मार्च को पेश होगा. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा इस बार पेश किए गए बजट में बिहार की बल्ले-बल्ले रही है. अब सबकी निगाहें नीतीश सरकार की बजट पर रहेगी. इस साल बिहार में चुनाव भी होने वाला है. इस हिसाब से वर्तमान सरकार का यह आखिरी बजट होगा.
3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. 28 फरवरी से शुरू होने वाले इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल के संबोधन से होगी. जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा और फिर तीन मार्च को नीतीश सरकार इस टर्म का आखिरी बजट पेश करेगी. इसी साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है. लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार के बाद अब राज्य सरकार भी बिहार के लोगों पर सौगातों की बारिश करेगी.
उपमुख्यमंत्री ने बजट को लेकर क्या कहा?
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आम बजट में गरीब और मध्यम वर्ग की चिंता की. अब बारी बिहार के बजट में इन वर्गों को सौगात देने की है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के बजट में इन वर्गों का ध्यान रखा जाएगा.
केंद्र सरकार के बाद अब बिहार सरकार की बारी
गौरतलब है कि पिछले दिनाें जब केंद्र सरकार ने बजट पेश किया था तो बिहार के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी थी. इस बार के बजट में बिहार के लिए विशेष तौर पर कई उपहार थे. वित्त मंत्री की घोषणाओं से बिहार गदगद दिखा था. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार की सरकार अपने बजट का पिटारा खोलेगी. उपमुख्यमंत्री ने बजट को लेकर संकेत दे दिए हैं कि इसबार का बजट बिहार के किन वर्गों के लिए अधिक लाभकारी हो सकता है.