Bihar Politics: 243 विधानसभा सीटों का खरीदार कौन? सम्राट चौधरी का लालू यादव पर तंज
Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू यादव पर तंज कसा है . उन्होंने कहा कि लालू यादव ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों को बेचने की तैयारी कर ली है.
Bihar Politics : राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पटना के होटल मौर्या में हो रही है. इस बैठक में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी. लेकिन इससे पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. राज्य के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट कर लालू यादव पर सवाल उठाए हैं.
सम्राट चौधरी का तंज
सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लालू जी 2025 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों को बेचने की तैयारी कैसी है? टिकट खरीदने वाले कितने खरीदार आपने खड़े कर लिए? ये भी तो बिहार की जनता को बता दीजिए.’ सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि लालू जी आप जेल से बाहर स्वास्थ्य लाभ के लिए आएं, बेहतर होता स्वस्थ रहने पर ध्यान देते.
राजद की बैठक से ठीक पहले सम्राट का हमला
सम्राट चौधरी ने यह पोस्ट आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से ठीक पहले की है, जहां आरजेडी के शीर्ष नेता आगामी चुनावों पर चर्चा करने वाले हैं. बीजेपी नेता लगातार लालू यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. अब सम्राट चौधरी के इस बयान से सियासत गरमा सकती है. हालांकि सम्राट चौधरी के इस बयान पर आरजेडी के किसी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. संभवतः आरजेडी की ओर से प्रतिक्रिया कार्यकारिणी की बैठक के बाद आएगी.
Also Read : पोशाक योजना से स्कूल में बढ़ी छात्राओं की उपस्थिति, सामाजिक समरूपता का भी पैदा हुआ भाव
मीसा-रोहिणी भी बैठक में मौजूद
बता दें कि होटल मौर्या में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, शिवानंद तिवारी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेता मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारा और चुनावी रणिनीति पर चर्चा की जाएगी. माना जा था है कि इस बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है.
Also Read : राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नहीं पहुंचे जगदानंद सिंह, चार बच्चों के साथ पहुंचे लालू- राबड़ी