15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल अयोध्या में मुंडन करा अपना मुरेठा उतारेंगे सम्राट

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगभग 21 महीने के बाद बुधवार को अपना मुरेठा खोलेंगे.

संवाददाता, पटना भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी लगभग 21 महीने के बाद बुधवार को अपना मुरेठा खोलेंगे. वे अयोध्या में मुंडन करा भगवान श्रीराम के चरणों में पगड़ी समर्पित करेंगे. उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे मंगलवार को गोपालगंज के दौरे पर रहेंगे और शाम को वहीं से सड़क मार्ग के द्वारा कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हो जायेंगे. उनका रात्रि विश्राम अयोध्या में ही होगा. बुधवार की सुबह वे अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के मंदिर में दर्शन व पूजन करेंगे. उसके बाद पुन: सड़क मार्ग के रास्ते ही वापस पटना लौट आयेंगे. मालूम हो कि मालूम हो कि सितंबर 2022 में अपनी मां के निधन के बाद श्री चौधरी ने पगड़ी (मुरेठा) बांधी थी और ऐलान किया था कि वह इस पगड़ी को तब खोलेंगे जब नीतीश कुमार को सीएम पद की कुर्सी से हटा देंगे. हालांकि बाद में उन्होंने उस क्षण को भावुक बताते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए व्यक्तिगत कुछ नहीं हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें