Bihar Budget: बिहार की नीतीश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 3 मार्च को पेश करेगी. बजट सत्र 28 फरवरी से प्रारंभ होगा और 28 मार्च तक चलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होगी. बिहार कैबिनेट से विधानमंडल के बजट सत्र की स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में 4 जनवरी को बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगी थी.
आर्थिक सर्वेक्षण भी होगा पेश
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बजट सत्र के पहले दिन विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों विधानसभा और विधानपरिषद के सदस्यों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान एनडीए सरकार की आने वाली विकास की योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास के सभी कार्यों के साथ चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. इसी दिन बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
3 लाख करोड़ के पार जा सकता है बजट
जानकारी के मुताबिक 2025-25 में बिहार का बजट 3 लाख करोड़ के पार जा सकता है. जो बीते पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8% तक अधिक हो सकता है. बिहार में इस साल पेश होने वाले बजट पर सभी की निगाहें हैं. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है, ऐसे में सरकार कुछ ऐसी घोषणाएं कर सकती है जो एक बड़े वर्ग को प्रभावित कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार गया को देंगे लावाबार बियर बांध की सौगात, साढ़े चार सौ एकड़ भूमि होगी सिंचित