23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक की जातीय जनगणना रिपोर्ट जारी क्यों नहीं हुई? बिहार के डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी से पूछा सवाल

Bihar Politics: बिहार में हुई जातीय गणना पर राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है. उन्होंने कर्नाटक में जातीय गणना समेत कई अन्य मुद्दों पर राहुल गांधी से सवाल पूछे हैं.

Bihar Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर बिहार में हुई जातीय गणना पर सवाल उठाए. जिस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर बिहार का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के अनुसार कराए गए जातिगत सर्वेक्षण पर सवाल उठाकर राहुल गांधी बिहार का अपमान कर रहे हैं.

सम्राट चौधरी ने खड़े किए कई सवाल

सम्राट चौधरी ने कहा कि संविधान की नकली कॉपी लेकर घूमने से संविधान की रक्षा नहीं हो सकती. उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासन में जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई? उन्होंने कहा कि बिहार के जातिगत सर्वेक्षण पर टिप्पणी करने से पहले राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कर्नाटक सरकार ने 2016 में 160 करोड़ रुपये खर्च करके जो जातिगत जनगणना कराई थी, उसका आंकड़ा 8 साल बाद भी क्यों जारी नहीं किया गया? हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस जातिगत जनगणना कब कराएगी? तेलंगाना में कराए गए जातिगत सर्वेक्षण को कांग्रेस क्यों लागू नहीं कर पाई?

संविधान के लिए खतरा बन गए राहुल गांधी – सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि संविधान की दुहाई देने वाले राहुल गांधी खुद संविधान के लिए खतरा बन गए हैं. उन्हें बिहार की जाति जनगणना ही नहीं बल्कि देश के चुनाव आयोग, ईवीएम, संसद और विधानसभाओं के फैसले भी फर्जी लगते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और उनकी पार्टी न सिर्फ सत्ता में रहते हुए बल्कि विपक्ष में आने के बाद भी संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करती रही.

Also Read : Bihar: राजनीति में ‘फ्रॉडिज्म युग’ लाने वाले का नाम है केजरीवाल, डिप्टी सीएम का आप पर हमला

कर्नाटक की जाती जनगणना की रिपोर्ट क्यों नहीं करवाते जारी – सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर कर्नाटक की जाति जनगणना फर्जी नहीं है तो राहुल गांधी इसे जारी करवाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते? इस साल 15 जनवरी की तारीख तय होने के बाद किसके दबाव में जनगणना रिपोर्ट जारी नहीं की गई?

Also Read : Bihar Police: बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को मिला प्रमोशन, जानें कौन-कौन हुए शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें