15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मंथन कर रही भाजपा, सम्राट चौधरी का दिखा बेहद कड़ा तेवर…

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना में गुरुवार को शुरू हुई. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन के जरिए लालू यादव पर जमकर हमला बोला.

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ गुरुवार को पटना में हुआ. पटना के एसके मेमोरियल सभागार में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश के हजारों भाजपा नेता जुटे. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के माननीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अभिनंदन प्रस्ताव पेश किया और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अध्यक्षीय भाषण दिया. सम्राट चौधरी कानून व्यवस्था पर बोलते हुए बेहद सख्त तेवर में दिखे. लालू यादव पर उन्होंने जमकर हमला बोला.

भाजपा की राजनैतिक यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाजपा की बिहार प्रदेश की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक से पहले बिहार में भाजपा की राजनैतिक यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन हुआ. वहीं अपने अध्यक्षीय भाषण के जरिए सम्राट चौधरी ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रदर्शन की भी चर्चा की. सम्राट चौधरी ने बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोलते हुए लालू परिवार को घेरा.

ALSO READ: मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा काजिम अंसारी कौन है? सूदखोरी के विवाद ने ले ली पूर्व मंत्री के पिता की जान!

लालू यादव पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी…

सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग बोलते हैं कि कानून का राज खत्म हो रहा है. लालू जी और उनके परिवार को अपराध पर बोलने का अधिकार ही नहीं है. लालू यादव के मुख्यमंत्रीकाल का जिक्र करते हुए सम्राट चौधरी ने उनपर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब अगर अपराध होता है तो 24 से 48 घंटे के अंदर उसका खुलासा होता है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर बोले..

वहीं हाल में ही पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले का भी सम्राट चौधरी ने जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हत्यारा पकड़ा जा चुका है. वो हत्यारा कौन था? सम्राट चौधरी ने लालू यादव को फिर घेरा और कहा कि लोगों को पता ही नहीं है कि अपराधी कौन है. अपराधी का नेतृत्व करने वाला नेता लालू प्रसाद है. इस प्रदेश में गुंडागर्दी कराने वाला नेता, भ्रष्टाचार का प्रतीक अगर कोई नेता है तो वो केवल लालू यादव है.

लोकसभा चुनाव बाद हुई पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

लोकसभा चुनाव बाद हो रही पहली प्रदेश कार्यसमिति की इस बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही आगे के चुनावों में मजबूती से जाने की रणनीति पर विचार -विमर्श करने की तैयारी रखी गयी है. बैठक के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव भी पास होंगे. इसके पहले बुधवार की देर शाम बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें गुरुवार को होने वाले प्रदेश कार्यसमिति के एजेंडे पर मुहर लगायी गयी थी. कार्यसमिति की बैठक में एक अगस्त से पार्टी की सदस्यता अभियान शुरू करने को हरी झंडी दी जायेगी. पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा.

Bihar Trending Video: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर सियासी घमासान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें