Loading election data...

सम्राट का तंज,’लालू कब उतार रहे अपनी पांच बेटियों को राजनीति में!’

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर तंज़ कसते हुए उनपर परिवारवाद का आरोप लगाया है और पूछा है कि कब अपनी अन्य पाँच बेटियों को राजनीति मे उतार रहे हैं

By Ravi Ranjan | April 2, 2024 5:40 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और सभी प्रत्याशी अपने अपने ढंग से चुनाव प्रचार मे जुट चुके हैं. बाबा हरिहारनाथ से अशीर्वाद लेने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी अपने चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र भ्रमण को निकल पड़ी हैं. वह सारण से चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही हैं. इसको लेकर बिहार की सियासी गलियारे मे भी सुगबुगाहट तेज हो गई है. इधर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रोहिणी के इस चुनावी यात्रा पर बड़ा बयान दिया है और आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू जी परिवारवादी पार्टी चलाते हैं.

सम्राट चौधरी ने कहा, “अभी तक चुनावी मैदान में दो बेटे और दो बेटियों को लालूजी उतार चुके हैं. उन्हें यह बताना चाहिए कि बाकी जो हमारी पांच बहनें बची हैं उन्हें कब राजनीति में लेकर आ रहे हैं !” सम्राट चौधरी ने आगे कहा, “जनता भी देख रही है कि किस तरह से लालू प्रसाद यादव एक-एक करके अपने घर के सभी लोगों को राजनीति में ला रहे हैं. जनता ऐसे लोगों पर अब भरोसा नहीं करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. मोदी की गारंटी पर ही हम लोग चुनावी मैदान में हैं. लोगों को मोदी जी पर भरोसा है.”

भाजपा के आगे की चुनावी रणनीति का वर्णन करते हुए सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में जमुई में सबसे पहले मोदी जी सभा करने आएंगे. आज हम लोग उसकी तैयारी को देखने ही जमुई जा रहे हैं. सबसे पहले भागलपुर जाएंगे, जहां एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन होना है और उसके बाद हम लोग जमुई जाएंगे. निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. वहीं से बिहारवासियों को संबोधित करने का काम करेंगे तो उसकी तैयारी कैसे करना है इसको लेकर पार्टी के सभी बड़ी नेता आज जमुई जा रहे हैं. बिहार में 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन इस बार चुनाव जीतने का काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version