कैंपस : मधुबनी में शुरू हुआ सनातन वैदिक गुरुकुल

अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर ज्योतिर्विद विज्ञान संस्थान द्वारा दीप मधुबनी में सनातन वैदिक गुरुकुल का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 7:10 PM

फोटो है संवाददाता, पटना अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के अवसर पर ज्योतिर्विद विज्ञान संस्थान द्वारा दीप मधुबनी में सनातन वैदिक गुरुकुल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मोहन पांडे के मार्गदर्शन में पूजन व ब्रह्मचारी विद्यार्थियों ने हवन किया. संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा ने कहा कि सनातन वैदिक शिक्षा को बढ़ावा देना इस गुरुकुल का मुख्य उद्देश्य है, जिससे विद्यार्थी वैदिक ज्ञान व विज्ञान को संरक्षित कर राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे. इस गुरुकुल में छात्रों को शोध आधारित ज्ञान प्रदान किया जायेगा. यहां मुफ्त में शिक्षा के साथ आवास व भोजन की व्यवस्था की गयी है. पहले चरण में 10 छात्रों का नामांकन होगा. मौके पर शशिकांत चौधरी, शक्तिनाथ झा, पं गोपीनाथ झा, शंभूनाथ झा, दिनेश राम, तृप्ति नारायण चौधरी, रामशीष चौधरी, गोविंद झा, विभूति झा, संतोष झा, रौनक, छोटे समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version