12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू माफियाओं ने मछली पकड़ने गये युवक की गोली मार की हत्या

patna news: बिहटा. सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी के बालू घाट के पास मछली पकड़ने गये युवक की बालू माफियाओं ने गोली मार कर हत्या कर दी.

बिहटा. सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी के बालू घाट के पास मछली पकड़ने गये युवक की बालू माफियाओं ने गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान अमनाबाद गांव निवासी भुअर महतो का पुत्र अमरजीत कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. पटना एफएसएल टीम भीजांच में जुट गयी है. अमरजीत कुमार अपने गांव के ही साथी कंचन कुमार व विकास कुमार के साथ रविवार की रात अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने के लिए सोन नदी में जाल लगाकर घर चला आया था. सोमवार की अहले सुबह तकरीबन तीन बजे साथी के साथ नदी से जाल व मछली पकड़ने गया था, तभी ही अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा सोन नदी घाट के दूसरे तरफ से अंधाधुंध फायरिंग होने लगी. जब तक ये लोग छुप कर जान बचा पाते तब तक एक गोली अमरजीत कुमार को लग गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. साथी की मौत के बाद अन्य दोस्त भागे-भागे गांव में पहुंच कर शोर मचाते हुए परिजन व ग्रामीणों को सूचना दी कि बालू माफियाओं की तरफ से चली गोली लगने से अमरजीत की मौत हो गयी है. मौत के सूचना बाद पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवक की शादी इसी साल अप्रैल माह में हाजीपुर में हुई थी. अमरजीत खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था. गौरतलब है कि कुछ साल पूर्व भी बालू माफियाओं की गोलीबारी में अमनाबाद और पथलौटिया सोन बालू घाट के समीप मंदिर पर बैठे दो ग्रामीणों को गोली लगने से मौत हो गयी थी. बालू के अवैध खनन को लेकर बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी होते रहती है, जिसका खामियाजा नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को भुगताना पड़ता है. बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोन घाट पर मछली पकड़ने के दौरान अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें