बालू माफियाओं ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास
चालक पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया
मसौढ़ी. गुरुवार की सुबह दरधा नदी से उत्खनन कर आठ ट्रैक्टरों पर बालू लोड कर जहानाबाद की ओर जा रहे चालकों को घेराबंदी कर धनरूआ पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया. थाना क्षेत्र के चंदहरिया मार्ग में सुल्तानपुर गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देख चालक ट्रैक्टर को तेज गति से भागने लगे. इस दौरान चालक पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचायी. इसमें थानाध्यक्ष भी शामिल थे. चालकों के इस दुस्साहस के बाद पुलिस ट्रैक्टर को खदेड़ने लगी, तो तीन बालू लदे ट्रैक्टर भागने के चक्कर में सड़क किनारे पलट गये. वहीं शेष अन्य ट्रैक्टर को पुलिस कुछ दूर आगे जाकर घेरकर पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस तीन चालकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पलटी खाये तीन ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. शेष दो ट्रैक्टर चालक पुलिस को चकमा देकर निकल गये. पुलिस गिरफ्तार चालक व सभी आठ ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस खुद के बयान पर पकड़े गये सभी ट्रैक्टर के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इधर गिरफ्तार चालक कादिरगंज थाना के दौलतपुर गांव निवासी धनेश्वर प्रसाद, रौशन कुमार व रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि बलवापर गांव के पास रात के अंधेर में दरधा नदी से पीला बालू निकाल कर चंदहरिया मार्ग से भोर में बालू लेकर जहानाबाद जा रहे थे जहां बालू ऊंची कीमत में बिक्री हो जाती है. गौरतलब है कि दिन में पुलिस के भय से बालू माफिया रात के अंधेरे में बालू उत्खनन करना शुरू किये थे. पुलिस को जब इसकी जानकारी हुई तो पिछले सप्ताह दरधा नदी में जाने वाले सभी रास्ते को जेसीबी से कटवा दिया था. बावजूद माफिया किसी न किसी प्रकार ट्रैक्टर को नदी में ले जाकर बालू का उत्खनन करना शुरू कर दिये थे. इसकी जानकारी होने के बाद धनरूआ थानाध्यक्ष ललित विजय ने गुरुवार की अहले सुबह जाल बिछाया और बालू लदे आठ ट्रैक्टरों को पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध अवैध बालू उत्खनन करने समेत पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने का भी मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है