11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम में बड़े पैमाने पर हो रहा बालू खनन

रानीतलाब थाना क्षेत्र के सेलगढ़ गांव स्थित बियर फैक्ट्री के पीछे दिनदहाड़े अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बालू खनन हो रहा है

बिक्रम. रानीतलाब थाना क्षेत्र के सेलगढ़ गांव स्थित बियर फैक्ट्री के पीछे दिनदहाड़े अवैध रूप से बड़े पैमाने पर बालू खनन हो रहा है. रानीतलाब थाने से महज 300 मीटर गैरकानूनी काम बेरोक-टोक चल रहा है. हालांकि खनन विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले में कोई अबतक करवाई नहीं की है. रात के अंधेरे में खनन माफिया के आदमी बालू का अवैध खनन कर रहे हैं. बियर फैक्ट्री के पीछे हाइवा तीन लिंक पथों से उक्त स्थल पर आते हैं और पोकलेन की सहायता से हाइवा पर बालू लोड किया जाता है. खनन माफिया इस प्राकृतिक संपदा का दोहन कर मालामाल हो रहे हैं. खनन के इस खेल में माफिया के गुर्गे बेखौफ हैं. उन्हें पुलिस की कोई परवाह नहीं है. पूरी रात बालू से लदे ट्रक पुलिस चौकी के पास से गुजरते रहते हैं. माफियाओं ने लगभग 60 फीट बालू निकालकर समतल जमीन को गहरा कर दिया है. ग्रामीण ने बताया कि पहले रात में बालू खनन किया जाता था, पर अब दिन में ही माफिया द्वारा बालू खनन किया जा रहा है. बालू खनन होने से क्षेत्र के चापाकल पानी का लेयर भी भाग गया है. चापाकल भी सूखने लगा है. इस संबंध में डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी ने बताया की शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें