16 अक्टूबर से 236 घाटों से बालू खनन शुरू होने की संभावना

- 16 अक्टूबर से ही बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू की बिक्री करने की खान एवं भूतत्व विभाग कर रहा तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 1:44 AM

– 16 अक्टूबर से ही बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू की बिक्री करने की खान एवं भूतत्व विभाग कर रहा तैयारी संवाददाता, पटना राज्य में 16 अक्तूबर से करीब 236 घाटों से बालू खनन और बालू मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बालू की बिक्री शुरू होने की संभावना है. खान एवं भूतत्व विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. फिलहाल एनजीटी के निर्देश पर 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू खनन बंद है. 15 जून को बालू खनन बंद होने के पहले तक राज्य में करीब 152 घाटों से बालू खनन हो रहा था. ऐसे में 16 अक्तूबर से बालू खनन शुरू होने पर करीब 55 फीसदी घाटों की संख्या में बढ़ोतरी हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार राज्य में कुल 891 बालू घाट हैं. इनमें 488 पीला और 403 सफेद बालू के घाट हैं. इनमें से 236 घाटों से खनन के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल चुकी है. अन्य घाटों की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय मंजूरी प्रक्रिया चल रही है. राज्य सरकार का मकसद अधिक से अधिक घाटों से बालू का खनन शुरू करना है. इससे आम लोगों को निर्माण कार्य के लिए कम समय में उचित कीमत पर बालू उपलब्ध हो सकेगा. साथ ही राज्य सरकार को राजस्व में भी बढ़ोतरी हो सकेगी. बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों की पहचान की हुई व्यवस्था बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के चारों तरफ लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी पेंट करना होगा. उस पर सफेद रंग से छह इंच चौड़े फांट साइज के शब्दों में खनन वाहन निबंधन संख्या और निबंधन साॅफ्ट की निबंधन संख्या लिखनी होगी. इससे खनिज लदे वाहनों को दूर से ही पहचाना जा सकेगा और अवैध तरीके से खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version