Loading election data...

बिहार में नये बंदोबस्तधारियों से बालू खनन की तैयारी, शुरू हुई 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया

सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी कार्य विभागों से यह भी कहा है कि यदि कोई विभाग निगम के माध्यम से अपने स्तर पर बालू खनन करना चाहते हैं तो विभाग इसके लिए भी अनुमति दे सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2022 12:14 AM

पटना. बिहार में नये बंदोबस्तधारियों से बालू खनन की तैयारी की जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य के 35 जिले के करीब 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती सहित पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया भी चल रही है. कोर्ट ने बंदोबस्ती को 25 दिसंबर 2022 तक पूरा करने और सिया बिहार को तीन महीने के भीतर बालू घाटों को पर्यावरणीय मंजूरी देने की समय सीमा तय की है. तब तक राज्य में बालू खनन के लिए बिहार राज्य खनन निगम द्वारा पुराने बंदोबस्त धारियों से 25 दिसंबर 2022 तक खनन की अनुमति दी गई है. ऐसे में निर्माण कार्यों को जारी रखने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने 25 दिसंबर से नये बंदोबस्तधारियों द्वारा खनन शुरू होने तक सभी कार्यविभागों सहित 10 विभागों को निगम के माध्यम से बालू खरीद कर भंडारण करने की अपील की है. अब सभी कार्य विभागों ने इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

900 बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया

सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी कार्य विभागों से यह भी कहा है कि यदि कोई विभाग निगम के माध्यम से अपने स्तर पर बालू खनन करना चाहते हैं तो विभाग इसके लिए भी अनुमति दे सकता है. हालांकि इसको लेकर विभाग ने सभी कार्य विभागों से इस संबंध में तुरंत पहल करने की अपील की है. फिलहाल राज्य में सभी 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया जिलास्तर पर की जा रही है. अधिकतर बालू घाटों की बंदोबस्ती हो चुकी है.

क्या कहते हैं अधिकारी 

खान एवं भूतत्व विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने सभी 10 विभागाें को पत्र में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर 2022 को अंतरिम आदेश पारित किया था. इसके अनुसार 25 दिसंबर 2022 तक बिहार राज्य खनन निगम को बालू खनन की अनुमति दी थी. साथ ही बालू घाटों की नीलामी अधिकतम तीन महीने में कराने का आदेश दिया था. साथ ही सिया बिहार को पर्यावरणीय स्वीकृति शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया था. अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि नीलामी प्रक्रिया चल रही है, लेकिन पर्यावरणीय स्वीकृति में विलंब हो सकता है. इसलिये सभी विभागों को बालू खरीद कर भंडारण की अपील की गई है.

Next Article

Exit mobile version