इ-चालान ऑनलाइन, नहीं होगी बालू व पत्थर की ढुलाई में गड़बड़ी

राज्य में बालू और पत्थर सहित किसी भी लघु खनिज की ढुलाई अब फर्जी इ-चालान से नहीं हो सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 2:16 AM

संवाददाता, पटना राज्य में बालू और पत्थर सहित किसी भी लघु खनिज की ढुलाई अब फर्जी इ-चालान से नहीं हो सकेगी. खान एवं भूतत्व विभाग ने इ-चालान को ऑनलाइन कर दिया है. इस कारण इ-चालान को अब कोई भी कहीं भी देख सकेगा. खासकर बैरियर पर इसकी जांच आसानी से हो सकेगी. इ-चालान को देखकर यह पता लगाया जा सकेगा कि चालान किसी गाड़ी के लिए जारी है और इसकी वैधता क्या है? कितनी मात्रा में कौन सा लघु खनिज कहां ले जाया जा रहा है? पिछले दिनों फर्जी इ-चालान और एक ही इ-चालान पर कई गाड़ियों में बालू ढुलाई का मामला सामने आया था. इन सभी को देखकर विभाग ने यह नयी व्यवस्था विकसित की है. सूत्रों के अनुसार फिलहाल 15 जून से 15 अक्तूबर तक बालू का खनन बंद है. 15 जून से पहले राज्य के कई हिस्सों में फर्जी इ-चालान को लेकर लगातार शिकायतें खान एवं भूतत्व विभाग को मिल रही थीं. अब खान एवं भूतत्व विभाग ने https://khanansoft.bihar.gov.in/ पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर संबंधित गाड़ी का नंबर डालकर इ-चालान देखा जा सकेगा. इसके साथ ही विभाग ने बालू ढुलाई के लिए खनन सॉफ्ट में निबंधित जीपीएस लगे वाहनों पर चारों तरफ से लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी रंगवाने का निर्देश वाहन मालिकों को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version