संगत सुखद अनुभूति लेकर जाए, ऐसी हो प्रकाश पर्व में व्यवस्था: डीएम
patna news:पटना सिटी. प्रकाश पर्व में आने वाली संगत सुखद अनुभूति लेकर जाये, ऐसी व्यवस्था होगी. इसके लिए विभाग के अधिकारी तालमेल बैठा कर काम करें.
पटना सिटी. प्रकाश पर्व में आने वाली संगत सुखद अनुभूति लेकर जाये, ऐसी व्यवस्था होगी. इसके लिए विभाग के अधिकारी तालमेल बैठा कर काम करें. बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने तख्त साहिब में विभाग के अधिकारियों और प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ बैठक करते हुए कही.
डीएम ने बताया कि संगत के ठहरने की व्यवस्था मालसलामी ओपी साह भवन, गुरु के बाग स्थित पटना साहिब भवन, कंगन घाट स्थित पर्यटक भवन के साथ तख्त साहिब के रिहाइश में की जायेगी. आवासन स्थलों पर मेडिकल कैंप की व्यवस्था होगी.दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहेगी. पटना जंक्शन, पटना साहिब व अन्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण में आइ हेल्प यू काउंटर क्रियाशील रहेगा.
बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि संगतों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी.पटना जंक्शन व एयरपोर्ट के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी संगत की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा. बैठक में यातायात के लिए निर्देशित किया गया कि वो सुनिश्चत करायें कि वाहनों का परिचालन रोकने, पार्किंग की व्यवस्था समेत अन्य बिंदु पर कार्य करें.
गलियां होंगी दुरुस्त,हटेगा अतिक्रमण,चलेगी बस
डीएम ने कहा कि गलियों को मरम्मत कर दुरुस्त कराया जायेगा, स्ट्रीट लाइट, हाइ मास्ट व मुख्य मार्ग की लाइट को बदलने को कहा गया है. साफ सफाई व नियमित फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी.
वाटर टैंकर व वाटर एटीएम की व्यवस्था रहेगी. पटना नगर निगम द्वारा कचरे का बेस्ट मैनेजमेंट किया जायेगा. फायर ब्रिगेड की यूनिट भी अवसान स्थलों पर प्रमुख जगहों पर तैनात रहेगी.तख्त साहिब गुरुद्वारा कंगन घाट और प्रमुख मार्ग पर हेल्प डेस्क कार्य करेगा. रामदेव महतो सामुदायिक भवन में अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा.
संगतों की सुविधा के लिए पटना से राजगीर के बीच बसों का परिचालन होगा. इसके साथ ही रिंग बस की सुविधा उपलब्ध होगी. चयनित एरिया में इ रिक्शा का भी परिचालन कराया जायेगा.बैठक में शामिल हुए ये अधिकारी
बैठक में एसएसपी राजीव मिश्र, उप विकास समीर सौरव, नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्र, अपर दंडाधिकारी राजेश रौशन, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, एएसपी अतुलेश झा, डीएसपी डॉ गौरव कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी, पेसू के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी व पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल के साथ निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार, फायर अफसर गयानंद सिंह के साथ विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.बैठक में प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सचिव हरवंश सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह, दमनजीत सिंह रानू, अमरजीत सिंह, आदि रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है