कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के लिए लगायी गयी सैनिटरी वेंडिंग मशीन

जेडी वीमेंस कॉलेज में बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव वाइव्स एसोसिएशन की ओर से छात्राओं के उपयोग के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भेंट की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 6:37 PM

संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव वाइव्स एसोसिएशन की ओर से छात्राओं के उपयोग के लिए सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन भेंट की गयी. इसके साथ ही छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी. कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी ने कहा कि उनके मासिक धर्म और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वेंडिंग मशीन लगायी जा रही है. महिला स्वस्थ रहेगी, तो समाज स्वस्थ रहेगा. बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव वाइव्स एसोसिएशन की अध्यक्ष कामिनी झा ने बताया की यह संस्था समाज के जरूरतमंद वर्ग के कल्याण के लिए सामाजिक आपदा के समय कार्य करती है. मंच संचालन डॉ रेखा मिश्रा ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमिता सिंह ने किया. इस अवसर पर डॉ मालिनी वर्मा, डॉ विजय लक्ष्मी, डॉ हीना रानी, डॉ सुमन, एसोसिएशन की सदस्य और छात्राएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version