संवेदनशील इलाको में किया गया सैनिटाइज : एनडीआरएफ
9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने की दिशा में मुस्तैदी से मेडिकल टीमों के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर 9 बटालियन एनडीआरएफ की 18 सब-टीम बक्सर, मुंगेर, सिवान, गोपालगंज, पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल तथा बक्सर जिलों में तैनात हैं. कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के चेन को तोड़ने की दिशा में मुस्तैदी से मेडिकल टीमों के साथ जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार ड्यूटी के दौरान खुद की सुरक्षा और लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. गुरुवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मी जहानाबाद जिला के घोषी प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया.