पंजाब के मुख्यमंत्री और विधायकों के साथ क्यों बैठक कर रहे अरविंद केजरीवाल? भाजपा सांसद का जानिए दावा

दिल्ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री और सभी मंत्री व विधायकों की बैठक दिल्ली में बुलाई. इस बैठक को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवान ने बड़े दावे किए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 11, 2025 11:40 AM
an image

दिल्ली चुनाव में करारी हार मिलने के बाद आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हो गयी. वहीं दिल्ली की हार के बाद आप पार्टी की पंजाब इकाई में गहरे असंतोष की खबर है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली में हाई लेवल बैठक बुलाई. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों को अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात के लिए बुलाया. आम आदमी पार्टी की इस हलचल पर भाजपा की भी पैनी नजर है. बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि पंजाब में सत्ता बचाने के लिए यह बैठक रखी गयी है.

पंजाब के सीएम और विधायकों के साथ केजरीवाल की बैठक

मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली पहुंचे. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब AAP विधायकों की बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक को लेकर बिहार भाजपा के सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सत्ता न चली जाए, उसे रोकने की असफल कोशिश अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं.

ALSO READ: Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम, रेलवे स्टेशन भी पूरा पैक, महाकुंभ जाने वालों की देखिए भीड़

बेरोजगार हो गए हैं केजरीवाल, दिखावे के लिए कर रहे बैठक- बोले सांसद

भाजपा सांसद ने कहा-‘ अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बेरोजगार हो गए हैं इसलिए पंजाब के विधायकों को बुलाकर वह दिखा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी पर अभी भी उनका नियंत्रण है.’ संजय जायसवाल ने आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से अराजकतावादी पार्टी बताया और आरोप लगाया कि इन लोगों ने हर तरह से देश विरोधी तत्वों से आर्थिक सहायता ली है.

संजय जायसवाल बोले- अब बड़े तबके का पालन पोषण होगा बंद

संजय जायसवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उनके भ्रष्टाचार के हजारों करोड़ रुपए से बड़े तबके का पालन-पोषण हो रहा था, वो दिल्ली की हार के बाद वो बंद हो जाएगा. सांसद ने कहा कि भारत को एकजुट रखने की चाहत रखने वाले लोग केजरीवाल को पसंद नहीं करेंगे. सांसद ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिस एजेंडा को लेकर बनी थी, उसे खुद केजरीवाल ने खत्म कर दिया. बता दें कि मंगलवार को हो रही बैठक के बारे में आप पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा है कि ये नियमित रणनीति सत्र है.

Exit mobile version