Loading election data...

झारखंड में साथ चुनाव लड़ सकती है BJP और JDU, जेपी नड्डा से मिले ललन सिंह और संजय झा

झारखंड विधानसभा चुनाव का ऐलान आज हो जायेगा. सूत्रों से खबर आ रही है कि चुनाव की घोषणा से पहले आज जदयू के दो बड़े नेता ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीट शेयरिंग को लेकर मुलाकात की है.

By Paritosh Shahi | October 15, 2024 3:29 PM
an image

झारखंड में बीजेपी और जदयू साथ में चुनाव लड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक आज जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. इस मुलाकात में सीट शेयरिंग पर बात होने की जानकारी सामने आ रही है. अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है. झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान उन लाखों मतदाताओं के लिए महत्वपूर्ण है, जो अपने अधिकार का उपयोग कर अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए तैयार हैं. तमाम राजनीतिक दलों की नजर भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है.

चिराग और मांझी भी झारखंड में चुनाव लड़ने को हैं तैयार

बीजेपी और जदयू अगर झारखंड में साथ चुनाव लड़ने का घोषणा करती है तो सीट शेयरिंग का फार्मूला क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. एनडीए गठबंधन में शामिल जीतनराम मांझी की हम और चिराग पासवास की लोजपा(र) भी झारखंड में ताल ठोकने को तैयार है. ऐसे में अगर बीजेपी सिर्फ जदयू के साथ विधानसभा चुनाव में जाने का निर्णय लेती है तो इसका असर एनडीए गठबंधन पर भी पड़ सकता है.

Exit mobile version