बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जदयू जोर-शोर से जुट गयी है. जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. कटिहार में जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रविवार को हुआ तो प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं अल्पसंख्यक वाटरों को लेकर भी सियासी बयानबाजी जारी है. जदयू के राज्यसभा सांसद व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सीमांचल के मुसलमानों को नीतीश कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील की है.
अल्पसंख्यक वोटों को लेकर क्या बोले संजय झा?
कटिहार पहुंचे संजय झा से जब मीडिया ने सवाल किया कि अल्पसंख्यक वोटों को लेकर चर्चा चल रही है. जदयू के कद्दावर नेता तक बोल चुके हैं कि जितना वोट मुसलमानों का मिलना चाहिए, उतना वोट जदयू को नहीं मिलता है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए संजय झा ने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कभी कर्फ्यू नहीं लगा. नीतीश कुमार ने सबके लिए काम किया. लेकिन जिन्होंने वोट नहीं भी दिया है और लगता है कि नीतीश कुमार ने काम किया है और आपकी सेवा की है तो अपील करते हैं कि इसबार आप नीतीश कुमार को वोट दे दें.
ALSO READ: पप्पू यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, तीन नेताओं पर करेंगे 10 करोड़ का मानहानि का केस
बेलागंज उपचुनाव का रिजल्ट ट्रेलर है. पिक्चर अभी बाकि है.- संजय झा…
संजय झा से जब पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि वोट नहीं मिलता है तो उन्होंने कहा कि नहीं मिलता है तभी तो विपक्ष को वोट मिलता है. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर ही बिहार का विकास किया. दोनों मिलकर काम किए. संजय झा ने कहा कि मैं फिर एकबार कहता हूं कि जिन्होंने वोट नहीं भी दिया वो एकबार मौका दे. वहीं कार्यक्रम में संजय झा ने कहा कि बेलागंज उपचुनाव का रिजल्ट ट्रेलर है. पिक्चर अभी बाकि है.
ललन सिंह के बयान से अल्पसंख्यक वोटों पर गरमायी राजनीति
बताते चलें कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह के एक बयान से अल्पसंख्यक समाज के वोट को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हुआ है. जदयू में ही कुछ नेताओं ने ललन सिंह के बयान का बचाव किया है जबकि कुछ नेताओं ने बयान को गलत करार दिया है.