बिहार के IAS संजीव हंस 100 करोड़ की हेराफेरी में उलझते जा रहे, ED ने 20 हजार पन्नों की चार्जशीट सौंपी
Sanjeev Hans News: बिहार के निलंबित IAS अफसर संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ईडी ने 20 हजार पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की है. संजीव हंस पर केस चलाने की मांग हुई है.
Sanjeev Hans News: बिहार के IAS अफसर संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव जेल में बंद हैं. आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉंड्रिंग मामले में दोनों जांच एजेंसी के हत्थे चढ़े हैं. ईडी ने करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब संजीव हंस और गुलाब यादव समेत पांच अभियुक्तों के खिलाफ पहला चार्जशीट दायर कर दिया है. 20 हजार पेज की इस चार्जशीट को कई बक्सों में बंद करके सीबीआई की विशेष अदालत में सौंपी गयी. इन आरोपितों को 100 करोड़ रुपये के गोलमाल का आरोपी बताया गया है.
100 करोड़ रुपए के गोलमाल का आरोपी
संजीव हंस और गुलाब यादव समेत पांच आरोपितों को ईडी ने अपनी चार्जशीट में 100 करोड़ रुपए के गोलमाल का आरोपी बताया है. 20 हजार पन्नों में ईडी ने चार्जशीट तैयार की और सात बड़े कार्टन में इसे भरकर मंगलवार को अदालत लाया था. सीबीआई की विशेष अदालत को ईडी ने 75 मोबाइल, लैपटॉप और जांच के दौरान जब्त किए गए कागजात भी सौंपे हैं. आरोपितों से पूछताछ के दौरान जब्त किए गए दस्तावेज और गवाहों के बयान भी सबूत के तौर पर कोर्ट को सौंपे गए.
ALSO READ: बिहार के सृजन घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, मनोरमा देवी का करीबी सतीश झा गाजियाबाद में धराया
तीन कंपनियों के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर
ईडी ने तीन कंपनियों के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया है. ईडी ने जिन तीन कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है. इन तीनों कंपियों में एक कंपनी ऊर्जा विभाग में करोड़ों रुपए का काम कर रही है. बता दें कि आइएएस संजीव हंस बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद पर थे. उनपर करोड़ों रुपए के हेराफरी का आरोप लगा है. जांच एजेंसी ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है. उनकी पत्नी से भी ईडी ने पूछताछ हाल में की है.
संजीव हंस पर मुकदमा चलाने की मांगी अनुमति
ईडी ने बिहार सरकार से संजीव हंस पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. बेऊर जेल में बंद 1997 बैच के निलंबित आइएएस अधिकारी संजीव हंस की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली है. आरोप पत्र दायर होने के बाद अब जल्द ही सरकार उनपर मुकदमा चलाने की अनुमति भी दे सकती है. ईडी ने सरकार से CRPC 197 के तहत मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. वहीं ईडी के सूत्र बताते हैं कि संजीव हंस के कुछ करीबियों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.