संजीव हंस की 23.72 करोड़ की सपंत्ति जब्त

मनी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेऊर जेल में बंद आइएएस संजीव हंस की इडी ने सात ठिकानों पर संपत्ति को जब्त कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 10:45 PM

दिल्ली, नागपुर और जयपुर में इडी की कार्रवाई

6 दिसंबर को ही संजीव की पत्नी और साले से हुई थी पूछताछ

संवाददाता, पटना

मनी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेऊर जेल में बंद आइएएस संजीव हंस की इडी ने सात ठिकानों पर संपत्ति को जब्त कर लिया है. इडी ने सोमवार को दिल्ली, नागपुर और जयपुर में इन सात सपंत्तियों को जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 23 करोड़ 72 लाख है. इडी ने नागपुर में जमीन के तीन प्लॉट, दिल्ली में एक फ्लैट और जयपुर में तीन फ्लैट को जब्त किया. ये तीनों संपत्ति संजीव हंस ने ऊर्जा विभाग के पूर्व ठेकेदार प्रवीण कुमार चौधरी, कोलकाता के कारोबारी पुष्पराज बजाज और उनके परिवार के नाम पर थे. 6 दिसंबर को इसी मामले में इडी ने संजीव की पत्नी मोना हंस और उनके साले से इडी कार्यालय से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, इन्हीं दोनों से हुई पूछताछ करने और फिर साक्ष्य जुटाने के बाद इडी ने सोमवार को इन तीन शहरों में सात सपंत्तियों को जब्त किया है. संजीव के साथ ही प्रवीण चौधरी और पुष्पराज बजाज समेत पीएमएल एक्ट के तहत बेऊर जेल में बंद हैं.

तीन दिसंबर को इडी ने की थी छापेमारी

तीन दिसंबर को इडी ने संजीव हंस व अन्य करीबी के दिल्ली, गुरुग्राम, जयपुर, नागपुर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इन ठिकानों से इडी को 60 करोड़ के शेयर में निवेश और रियल इस्टेट में 18 करोड़ के निवेश के प्रमाण मिले थे. जिनके यहां यह कार्रवाई की गयी, वे सभी हंस के करीबी थे. इनमें प्रवीण चौधरी और पुष्पराज का भी नाम था. संजीव हंस के करीबी और मददगारों में पूर्व विधायक गुलाब यादव और अन्य कई नामी लोगों के नाम हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version