Neet Paper Leak: पटना के रामकृष्ण नगर स्थित एक निजी स्कूल से बरामद नीट यूजी 2024 के अधजले जब्त प्रश्नपत्र का सीरियल कोड हजारीबाग (झारखंड) के मंडी रोड स्थित ओएसिस स्कूल परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के सत्यापन में प्रथम दृष्टया इस परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र की संदिग्ध पॉलीबैग पैकिंग, संबंधित परीक्षार्थी से बरामद मूल प्रश्नपत्र की पैकिंग और संबंधित पैकिंग ट्रक सभी में छेड़छाड़ पाई गई है. ईओयू ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी देते हुए बताया है कि सभी प्रदर्श जब्त कर लिए गए हैं.
ईओयू ने स्पष्ट किया है कि प्रश्नपत्र की हल की गई पीडीएफ कॉपी परीक्षा तिथि की सुबह यानी 5 मई 2024 को संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया के माध्यम से गिरफ्तार आरोपी बलदेव कुमार उर्फ चिंटू के मोबाइल में पहुंच गई थी, जिसके बाद उसे अभ्यर्थियों को रटाया गया था.
चेन ऑफ कस्टडी का हो रहा गहन अध्ययन
इओयू ने बताया कि जब्त अधजले प्रश्नत्र के सीरियल कोड से संबंधित जानकारी 20 जुलाई को एनटीए से मिलने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त सीरियल कोड हजारीबाग मंडइ रोड के कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल का है. इसके बाद इओयू की टीम ने हजारीबाग जाकर इसका सत्यापन किया. सत्यापन में पैकिंग ट्रंक में प्रथम दृष्टया छेड़छाड़ होना पाया गया है. इसके बाद संबंधित परीक्षा केंद्र, एसबीआइ बैंक शाखा और ब्लू डार्ट कंपनी के दफ्तरों में संबंधित कर्मियों का बयान लिया गया है.
इओयू ने कहा कि प्रश्न पत्रों के ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज व हैंडओवर-टेकओवर में एनटीए के निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया. इसके कारण प्रश्न पत्रों के बक्सों एवं लिफाफों की छेड़ छाड़ नहीं पकड़ी जा सकी. इसको देखते हुए पूरी चेन ऑफ कस्टडी में किस स्तर पर और कि समय प्रश्न पत्र का लीकेज हुआ, इस संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है.
संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया गिरोह से मिला था प्रश्न पत्र
ईओयू ने कहा है कि इस मामले में एक संगठित अंतरराज्यीय पेशेवर गिरोह की संलिप्तता सामने आई है. जांच में पता चला है कि शनिवार को झारखंड के देवघर से गिरफ्तार बलदेव कुमार उर्फ चिंटू को परीक्षा के दिन पांच मई 2024 की सुबह हल प्रश्नपत्र की पीडीएफ कॉपी मिली थी. चिंटू प्रश्नपत्र लीक मामले के पेशेवर अपराधी संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया गिरोह से जुड़ा है. हल प्रश्नपत्र की पीडीएफ कॉपी मिलने के बाद चिंटू ने रामकृष्ण नगर स्थित स्कूल में लगे वाई-फाई प्रिंटर से कॉपियां निकालीं और परीक्षार्थियों का ग्रुप बनाकर उन्हें याद कराया.
Also Read: NET Paper Leak : छापेमारी के लिए नवादा पहुंची CBI टीम पर हमला, फर्जी समझकर ग्रामीणों ने की मारपीट