सांझा मेला : बोन फायर व लजीज व्यंजनों का लोग उठा रहे लुत्फ
पटना नगर निगम की ओर से घाट नंबर 93 पर सांझा उत्सव मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में लगे स्टॉलों पर सामानों की बिक्री, लजीज व्यंजनों को लेकर लोगों की भीड़ जुट रही है.
लाइफ रिपोर्टर @दानापुर
पटना नगर निगम की ओर से घाट नंबर 93 पर सांझा उत्सव मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले में लगे स्टॉलों पर सामानों की बिक्री, लजीज व्यंजनों को लेकर लोगों की भीड़ जुट रही है. राजकीय शोक के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक है. मेले में हस्तशिल्प की वस्तुएं, बोन फायर व लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने लोग शाम में मेला पहुंच रहे हैं.घाट नंबर 93 एक तरह से पिकनिक स्पॉट बन गया है. सांझा उत्सव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गयी है. साथ ही ढोकला, इडली, चूड़ा, दही बड़े, मालपुआ सहित अन्य व्यंजनों का लोग स्वाद चख रहे हैं. मेले में लगे सेल्फी प्वाइंट व बोन फायर आकर्षित कर रहे हैं. मेले में विभिन्न जगहों पर सेल्फी प्वाइंट व बोन फायर का इंतजाम किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है