नाटु-नाटु गाने के लिए बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली फिल्म आरआरआर में मुजफ्फरपुर शहर की संसृति नंदा ने विजुअल इफेक्ट दिया था. वह तकनीशियनों की टीम में थी. इससे पहले संसृति ने 2018 में हॉलीवुड फिल्म ब्लड रनर 2049 को विजुअल इफेक्ट दिया था, इस फिल्म को भी ऑस्कर अवार्ड मिला था.
संसृति लगातार कर रही अच्छा काम
संसृति व उनकी टीम लगातार विजुअल इफेक्ट में शानदार काम कर पूरी दुनिया में अपना नाम कर रही है. टीम में मुख्य भूमिका निभाने वाली संसृति ने इसमें कई प्रयोग भी किये हैं. संसृति गोशाला रोड निवासी वरीय साहित्यकार वीरेन नंदा की पुत्री हैं और लगातार विजुअल इफेक्ट से विश्व सिनेमा के तकनीशियनों को हैरान कर रही हैं.
शहर में की थी हायर सेकेंड्री तक पढ़ाई
संसृति की प्रारंभिक शिक्षा शहर में ही हुई थी. सेंट जेवियर्स से हायर सेकेंड्री करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए वे दिल्ली चली गयीं. यहां उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद एनीमेशन का कोर्स किया. इसके बाद यहीं एक कंपनी में काम करने लगी. छह वर्ष पहले इन्होंने हॉलीवुड फिल्मों का काम करने वाली कंपनी डबल निगेटिव ज्यावन किया था.
बचपन से ही क्रियेटिव थी संसृति
बेटी की उपलब्धि पर उनके पिता वीरेन नंदा कहते हैं कि संसृति बचपन से ही क्रियेटिव थी. एनीमेशन फिल्मों में उसकी खास रुचि थी. उसकी उपलब्धि पर हम सभी गर्वान्वित हैं. संसृति कहती हैं कि भारतीयों के काम को विश्व स्तर पर सराहना मिल रही है, यह हम सभी के लिए गर्व की