19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav: ‘वो शायद 2040 में योजना लाने की सोच रहे’, मांझी के बेटे ने कसा तंज

Tejashwi Yadav: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि अगर महागठबंधन की सरकार आएगी तो हम महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपया देंगे.

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. हर महीने 2500 रुपये बैंक खाते में जमा कराने का ऐलान किया है. उनकी इस घोषणा पर बिहार सरकार के मंत्री और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन ने तंज कसा और कहा कि वो सैर पर निकल जाएं. संतोष कुमार सुमन ने कहा, ‘वो शायद 2040 में इस तरह की योजना लाने की सोच रहे हैं. बिहार में एनडीए की सरकार है. यह सरकार सभी का ध्यान रखती है. तेजस्वी यादव को अभी सोचने की जरूरत नहीं है उन्हें घूमने की जरूरत है.’

एक देश-एक चुनाव के समर्थन में क्या बोले सुमन

कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी के कटाक्ष पर बिहार सरकार में मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया. तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव आपातकाल के दौरान जेल में थे. संविधान का गला घोंटा गया था. उस काले अध्याय पर पीएम मोदी ने कटाक्ष किया है.’ एक देश-एक चुनाव पर उन्होंने कहा, ‘हम लोग इसके समर्थन में हैं. चुनाव के दौरान पैसों की खपत बहुत ज्यादा होती है. हमारी पार्टी ने लिखकर दिया था कि एक साथ चुनाव कराए जाएं.’

तेजस्वी ने शनिवार को किया था ऐलान

बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उप डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को सरकार बनने पर माई बहिन मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने दरभंगा में इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो माई-बहिन मान योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 2,500 रुपए दिए जाएंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी. महंगाई के कारण आज महिलाएं न अपनी पसंद का कपड़ा पहन पा रही हैं और न खाना खा पा रही हैं. इस योजना के पैसे महिलाएं परिवार की भलाई, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च कर सकेंगी. इस योजना से महिलाओं को छोटे व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: बंगाल और किशनगंज पुलिस की गिरफ्त से भीड़ ने मेहंदी हसन को छुड़ाया, इस मामले में है आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें