तेजस्वी यादव के बयान पर मंत्री संतोष सिंह का पलटवार, कहा – ‘अगर बजट समझने में परेशानी हो तो BJP से लें मदद’
Bihar Politics: बिहार के श्रम मंत्री संतोष सिंह ने भभुआ सर्किट हाउस में तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी है. उन्होंने तेजस्वी को नसीहत देते हुए कहा कि बजट पर टिप्पणी करने से पहले इसे समझना जरूरी है.
Bihar Politics: बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह रविवार को भभुआ स्थित सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट सभी वर्गों के लिए लाभकारी है, लेकिन कुछ लोग अधूरी जानकारी के आधार पर जनता को गुमराह करने में जुटे हैं.
तेजस्वी यादव को दी नसीहत
मंत्री संतोष सिंह ने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी के नेताओं को बजट पढ़ने की आदत डालें, उसके बाद उस पर टिप्पणी करें. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बिहार को अधिक सुविधाएं दे रही है, जबकि पिछली सरकारों ने विकास को नजरअंदाज किया था.
लालू शासनकाल पर तंज
मंत्री संतोष सिंह ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अव्यावहारिक योजनाएं चलाई गईं, जैसे चरवाहा विद्यालय, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था कमजोर हुई. उन्होंने कहा कि उस दौर में बिहार की सड़कें इतनी जर्जर थीं कि यह तय करना मुश्किल था कि गड्ढों में सड़क है या सड़क में गड्ढे.
ये भी पढ़े: गांव-गांव में गूंज रही भूमि सर्वेक्षण की गूंज, नुक्कड़ नाटकों से जागरूक हो रहे लोग
भाजपा की ओर से मदद की पेशकश
तेजस्वी यादव की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि अगर उन्हें बजट समझने में कठिनाई हो रही है, तो वे अपनी पार्टी के अनुभवी नेताओं से मार्गदर्शन लें। यदि उनकी पार्टी में कोई जानकार नहीं है, तो BJP के विशेषज्ञ उन्हें बजट की बारीकियों को समझाने के लिए हमेशा तैयार हैं.