वीमेंस कबड्डी लीग में सारण, सीवान, नालंदा और पटना ने दर्ज की जीत

राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही बिहार वीमेंस कबड्डी लीग में सारण स्ट्राइकर्स, पटना पेलिकंस, सीवान टाइटेंस, नालंदा निंजास ने जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:17 AM

पटना. राजधानी के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेली जा रही बिहार वीमेंस कबड्डी लीग में सारण स्ट्राइकर्स, पटना पेलिकंस, सीवान टाइटेंस, नालंदा निंजास ने जीत दर्ज की. मंगलवार देर रात सारण स्ट्राइकर्स ने रोमांचक मुकाबले में सीतामढ़ी सेंटीनल्स को 28-16 से पराजित किया. छह रेड पॉइंट्स के साथ सारण स्ट्राइकर्स की शिवानी कुमारी बेस्ट रेडर रही. इसी टीम की अनुष्का कुमारी छह टैकल प्वाइंट्स ले कर बेस्ट डिफेंडर बनी. दूसरे मुकाबले में पटना पेलिकंस ने नालंदा निंजास को 32-15 के बड़े अंतर से शिकस्त दी. पटना पेलिकंस की गुनगुन चौहान सात रेड प्वाइंट लेकर बेस्ट रेडर बनी. अंजलि भारती तीन टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई. सीवान टाइटेंस ने मगध वरियर्स को 36-27 से हराया. सीवान टाइटेंस की आशिका कुमारी बेस्ट रेडर और मणि कुमारी बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई. वहीं, बुधवार सुबह खेले गये पहले मैच में नालंदा निंजास ने सारण स्ट्राइकर्स को 30-25 से शिकस्त दी. नालंदा निंजास की नैंसी प्रिया 11 रेड पॉइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और इसी टीम की श्वेता स्वराज पांच टैकल प्वाइंट लेकर बेस्ट डिफेंडर बनी. दूसरे मैच में सीवान टाइटेंस ने सीतामढ़ी सेंटीनल्स पर 23-21 से जीत दर्ज की. सीतामढ़ी सेंटीनल्स की रजनी कुमारी बेस्ट रेडर और सीवान टाइटेंस की कोमल कुमारी बेस्ट डिफेंडर बनी. तीसरा मैच पटना पेलिकंस और मगध वरियर्स के बीच खेला गया. पटना पेलिकंस ने 28-16 से जीत दर्ज की. पटना पेलिकंस की गुनगुन चौहान बेस्ट रेडर और रिया कुमारी बेस्ट डिफेंडर बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version