बिहटा में स्थापित होगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा
सोमवार को लवकुश एकता मंच के बैनर तले एक होटल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा विधायक मंटू पटेल, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव शामिल हुए.
प्रतिनिधि, बिहटा
सोमवार को लवकुश एकता मंच के बैनर तले एक होटल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा विधायक मंटू पटेल, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव शामिल हुए. इस मौके पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया. इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहटा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी और उनके नाम से लाइब्रेरी जल्द बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारे पूर्वजों ने देश को एकजुट करने काम किया है. आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोच को लेकर चलना होगा. सरदार पटेल का पूर्व से ही सपना था कि भारत को अखंड और श्रेष्ठ भारत बनाना है, उनके सपनों को पूरा करने के लिए शपथ लेने की जरूरत है. वहीं विधायक मंटू पटेल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल अपनी देशभक्ति, दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस के लिए जाने जाते थे. रामकृपाल यादव ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के निर्माण में जो अतुलनीय योगदान दिया, वह हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा.इस दौरान बिहटा नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, उपाध्यक्ष दीपिका सिंह, मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी, प्राचार्य उदय कुमार, आशुतोष कुमार, नीरज कुमार, रिंकू सिंह, संतोष कुशवाहा, बबलू सिंह,कुश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है