11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukari: बिहार में Clerk सहित कई पदों पर निकली है Vacancy, 20 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू

सरकार वैंकेसी को लेकर सक्रिय दिख रही है. कई विभागों के तरफ से Vacancy पहले ही निकाली जा चुकी है. अब सिविल कोर्ट भी युवाओं के लिए वैंकेसी निकाला है. 7692 पद पर ये वैंकेसी निकाली गई है.

पटना. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार का मौका युवाओं को मिलता दिख रहा है.कई विभाग के तरफ से वैकेंसी निकाली गई है. अब कोर्ट ने भी युवाओं के लिए अपना दरवाजा खोल दिया है. राज्‍य के जिला न्‍यायालयों में क्‍लर्क, स्‍टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर और अर्दली के 7692 पदों के लिए सूचना प्रकाशित हो गई है. इन पदों के लिए 20 सितंबर से आनलाइन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जिला जज कार्यालय से भी होगी नियुक्ति

बिहार के सिविल कोर्ट में इन पदों पर नियुक्‍त‍ियां केंद्रीकृत चयन एवं नियुक्‍त‍ि समिति के जरिए होंगी. पटना के जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. उनके कार्यालय से भी भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

क्‍लर्क पद के लिए सबसे अधिक रिक्‍त‍ियां

बता दें कि क्‍लर्क पद के लिए सबसे अधिक 3325 रिक्‍त‍ियां हैं. इसके बाद स्‍टेनोग्राफर के लिए 1562, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक के लिए 1132 और चपरासी/अर्दली के 1673 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदक चाहें तो सभी चार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उन्‍हें हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा.

20 अक्‍टूबर त‍क लिए जाएंगे आवेदन

सिविल कोर्ट में इन पदों के लिए 20 सितंबर से 20 अक्‍टूबर तक आवेदन लिए जाएंगे. आवेदन के लिए विस्‍तृत दिशानिर्देश पटना जिला न्‍यायालय की वेबसाइट www.districts.ecourts.gov.in/patna पर दो से तीन दिनों में अपलोड किए जाने की उम्‍मीद है. इस संबंध में अपडेट रहने के लिए आप डायरेक्‍त नियुक्‍त‍ियों से संबंधित वेबपेज districts.ecourts.gov.in/india/bihar/patna/recruit को भी चेक करते रह सकते हैं. वहीं, फिलहाल संक्षिप्‍त सूचना प्रकाशित की गई है. विस्‍तृत विज्ञापन 16 सितंबर या उससे पहले प्रकाशित होने की उम्‍मीद है. इसके बाद इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्‍यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्‍क आदि विषयों के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें