बिहार के सभी जिलों में तैनात होंगे कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, जल्द होगी 38 पदों पर बहाली, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

Sarkari Naukari In Bihar Latest News Update बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा है कि राज्य में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के रिक्त 38 पदों पर शीघ्र बहाली की जायेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य कला एवं संस्कृति सेवा स्तर के ऐसे पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिये लोक सेवा आयोग को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 4:18 PM

Sarkari Naukari In Bihar Latest News Update बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा है कि राज्य में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के रिक्त 38 पदों पर शीघ्र बहाली की जायेगी. मंत्री ने कहा कि राज्य कला एवं संस्कृति सेवा स्तर के ऐसे पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिये लोक सेवा आयोग को कहा गया है.

मंगल पांडेय ने कहा, लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन प्रकाशन के बाद इस नियुक्ति प्रक्रिया में और तेजी आयेगी. राज्य के विभिन्न जिलों की विशिष्ट पहचान वहां की कला और संस्कृति से है. कई जिले की लोक कला भी देश में उत्तम स्थान रखती है. मंत्री ने कहा कि मिथिला पेंटिंग तो विश्वविख्यात है तो मध्य बिहार की काष्ठ कला.

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विविध आयामों को आत्मसात कर इसे आम लोगों के बीच गहरी पैठ बनाने के लिये विभाग कृत संकलिप्त है. राज्य के विभिन्न जिलों में उस क्षेत्र के महत्व पर प्रतिवर्ष होने वाले महोत्सव इसके महत्वपूर्ण आयाम हैं. जिला स्तरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति होने के बाद कला एवं संस्कृति कार्यों के विस्तार में और भी सहूलियत होगी.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version