पटना: पटना विवि समेत राज्य भर के विश्वविद्यालयों में स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा व रिजल्ट पेंडिंग हैं. इसकी वजह से राज्यभर से करीब ढाई लाख छात्रों के प्रभावित होने का अनुमान है, जो इस बार निकले दारोगा (सब इंस्पेक्टर) बहाली में आवेदन नहीं कर सकेंगे. क्योंकि, दारोगा के लिए स्नातक की अहर्ता आवश्यक है. जबकि, कोरोना की वजह लगभग सभी विश्वविद्यालयों व संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के या तो एग्जाम ही नहीं हुए हैं या फिर रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं. ऐसे अभ्यर्थी स्नातक अपेयरिंग में आवेदन की छूट चाह रहे हैं. ताकि, उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका मिल सके.
दारोगा बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर है. वहीं, नवंबर में पीटी होना है. पटना विवि में फिर भी एग्जाम होने की संभावना है. क्योंकि, पीयू सितंबर पहले-दूसरे सप्ताह में एग्जाम लेने व एक सप्ताह में रिजल्ट घोषित करने की बात कह रहा है. क्योंकि, उसका सिर्फ एक एग्जाम व प्रैक्टिकल बाकी है.
Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार में विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी पदों पर शुरू होगा नियोजन, जानें किन पदों को किया गया समाप्त…
लेकिन कई अन्य विश्वविद्यालय विश्वविद्यालयों में तो दूर दूर तक ऐसी कोई स्थिति नहीं दिख रही है. पीयू का भी जब तक रिजल्ट घोषित नहीं होता कुछ कहा नहीं जा सकता. एमयू में तो अभी फॉर्म ही भराया है. सबसे अधिक छात्र एमयू में ही हैं.
अगर छात्रों को स्नातक अपेयरिंग में आवेदन की छूट मिल जाती है, तो ढाई लाख स्नातक के छात्र आवेदन कर पायेंगे. सरकार को इस संबंध में सोचना चाहिए.
डॉ एम रहमान, प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञ