पटना: प्रदेश के 13 विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार की तरफ से इसका औपचारिक प्रस्ताव रविवार को राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेज दिया है. ये सभी नियुक्तियां 52 विषयों में की जायेंगी. राज्य विश्वविद्यालय आयोग जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा.
इससे पहले शिक्षा विभाग ने गुरुवार को विश्वविद्यालय सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था. आयोग ने री फार्मेट करने के लिए वापस भेजा था. उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने बताया कि आयोग की मंशा के मुताबिक नियुक्ति का प्रस्ताव औपचारिक तौर पर राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेज दिया गया है. उनकी नियुक्ति का रास्ता साफ हो चुका है.
सूत्रों के मुताबिक एक सौ पचास से अधिक पेज के इस प्रस्ताव में विषय वार रिक्तियां भेजी गयी हैं. इनमें जंतु विज्ञान की 285, वनस्पति विज्ञान की 333, रसायन विज्ञान की 332, भौतिक विज्ञान की 300, मनोविज्ञान की 424, दर्शन शास्त्र की 135 , राजनीति शास्त्र की 280, इतिहास की 316, हिंदी की 292, अंग्रेजी में 253,भूगोल की 142, अर्थशास्त्र की 268, गणित 261, पर्यावरण विज्ञान 104, समाज शास्त्र 108 , वाणिज्य 112, गृह विज्ञान 83 और उर्दू की 100 रिक्तियां भेजी गयी हैं. कुल 52 विषयों की रिक्तियां भेजी गयी हैं.
इन नियुक्तियों में आरक्षण के निमयों का पालन किया जायेगा. आरक्षण के लिए विषयवार रोस्टर तय किया गया है. दिव्यांग जनों के लिए क्षैतिज आरक्षण रखा गया है. अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्यंत पिछड़ा, पिछड़ा, पिछड़ा वर्ग की महिला,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग इत्यादि के लिए विधि सम्मत प्रावधान किये गये हैं.
Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya