Sarkari Naukri 2021: राज्य के सरकारी स्कूलों में 2301 सहायक और परिचारी के पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने विद्यालय सहायक के 1172 और विद्यालय परिचारी के 1129 पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है. सबसे अधिक पद पटना में भरे जायेंगे. इसके बाद छपरा, मधुबनी, नालंदा, रोहतास, भोजपुर, समस्तीपुर, सीवान, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण,औरंगाबाद और सीतामढ़ी में पद सृजित किये गये हैं. इन सभी पदों पर शिक्षकों के तर्ज पर नियोजन इकाइयां नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेंगी.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक अरसे से विद्यालयों में विद्यालय सहायक और परिचारियों की नियुक्तियां नहीं हो पायी है. इन सृजित पदों पर नियुक्तियों के लिए नियोजन इकाइयों को भेजा जा रहा है. नियोजन इकाइयों को इन पदों पर नियोजन के लिए सूची विद्यालयवार उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है.
शिक्षा विभाग की उप सचिव अरशद फिरोज की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र के मुताबिक राजकीयकृत माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत शिक्षकेत्तर कर्मियों, यथा लिपिक के 3249 और आदेश पालों के 6484 पद राज्य सरकार के तहत जिला संवर्ग में स्वीकृत हैं.
Also Read: बिहार में बिना परीक्षा दिये अगली कक्षा में प्रमोट किये जायेंगे कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे, अनिवार्य रूप से करने होंगे ये काम…
हालांकि, 31 दिसंबर, 2019 को कटऑफ मानते हुए इन विद्यालयों में लिपिक के 1379 और आदेशपाल के 1129 पद रिक्त माने गये. इस आधार पर शिक्षा विभाग ने इन पदों को भरे जाने का निर्णय लिया है. दरअसल विभाग ने लिपिक के रिक्त 1379 पदों में से 15% यानी 207 पदों को प्रोन्नति के लिए सुरक्षित रख लिया है. शेष 1172 पद नियोजन के लिए स्वीकार किये गये. साथ ही आदेशपाल के सभी 1129 रिक्त पदों को स्वीकार कर लिया गया.
जिला- सहायक- परिचारी
वैशाली- 42- 25
बेगूसराय -53- 21
सहरसा- 16 -04
नवादा -18- 49
पटना -48 -167
अरवल -17 -20
गोपालगंज -31 -11
छपरा- 64 -94
जमुई -32- 25
किशनगंज -13- 15
पश्चिमी चंपारण- 25 -09
अररिया -15 -15
कटिहार- 13- 04
सुपौल -24- 17
मधुबनी- 60- 26
दरभंगा -13- 09
बक्सर -34- 24
नालंदा -57 -50
कैमूर -14- 29
भोजपुर -44 -32
मधेपुरा -21 -13
समस्तीपुर -55 -05
जहानाबाद -10- 19
सीवान -30- 41
रोहतास -53 -72
गया -25- 69
मुंगेर -16- 17
भागलपुर -27- 14
बांका- 22- 21
पूर्वी चंपारण -44 -64
मुजफ्फरपुर -61- 32
औरंगाबाद -52- 09
खगड़िया -19- 10
लखीसराय- 21- 14
सीतामढ़ी -41- 50
पूर्णिया -21- 23
शिवहर- 07- 04
शेखपुरा -14 -06