नगर विकास एवं आवास विभाग सूबे में नवगठित 109 नगर पंचायत व आठ नगर पर्षद सहित 117 नये नगर निकायों को फंक्शनल बनाने की तैयारी में जुट गया है. इसके तहत इन निकायों में नये पद सृजन किये जाने के साथ ही सृजित पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
नवगठित कई नगर निकायों में कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) के खाली पदों को देखते हुए नजदीकी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा रही है. प्रत्येक नगर पंचायत को दो आइटी ब्याॅय, दो कंप्यूटर ऑपरेटर, दो टैक्स कलेक्टर और एक-एक अकाउंटेंट व सफाई निरीक्षक, जबकि नगर पर्षद को तीन-तीन आइटी ब्यॉय व कंप्यूटर ऑपरेटर, दो टैक्स कलेक्टर और एक-एक अकाउंटेंट व सफाई निरीक्षक मिलेंगे. पहले चरण में विभाग इन निकायों में साफ-सफाई और सीमांकन कार्यों पर फोकस करेगा. उसके बाद मानव बल उपलब्ध होने पर धीरे-धीरे स्ट्रीट लाइट, पेयजल व सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी योजना बना कर दी जायेंगी.
नवगठित नगर निकायों को क्रियाशील बनाने व तत्काल किये जाने वाले कार्यों पर विचार कर अनुशंसा उपलब्ध कराने हेतु विभाग स्तर पर एक समिति गठित की गयी है. इस समिति के साथ ही अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों से भी विभाग ने सुझाव लिये. इसके आधार पर निर्णय लिया गया है कि नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित नगर निकायों को छठे वित्त आयोग व 15वें वित्त आयोग की राशि आवंटित करने हेतु विभाग स्तर से अविलंब वित्त विभाग को पत्र लिखा जायेगा. इसके साथ ही इनमें पदों के सृजन एवं सृजित पदों के विरुद्ध जल्द नियुक्ति को लेकर संबंधित प्राधिकार को अधियाचना भेजी जायेगी.
सूबे में पहले से 12 नगर निगम, 49 नगर पर्षद व 81 नगर पंचायत सहित कुल 142 नगर निकाय हैं, लेकिन दिसंबर 2020 में 08 नये नगर पर्षद व 109 नगर पंचायत के गठन, 32 नगर पंचायतों का नगर पर्षद में उत्क्रमण, पांच नगर पर्षद का नगर निगम में उत्क्रमण व 12 नगर निकायों का क्षेत्र विस्तार होने के बाद नगर निकायों की कुल संख्या बढ़ कर 258 हो गयी है. ऐसे में विभाग या निदेशालय स्तर पर तैयार की जाने वाली फाइलें अब सभी 258 नगर निकायों के आधार पर ही तैयार किये जाने के निर्देश भी दिये गये हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan