Loading election data...

Bihar News: प्राथमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग में रहेगी पारदर्शिता, हर सेंटर पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग कराने के लिए प्रत्येक सेंटर पर मजिस्ट्रेट् और उनके नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. कोविड प्रोटोकाल और लॉ एंड आर्डर पर यह दंडाधिकारी पूरी निगाह रखेंगे. काउंसेलिंग का समय 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रखा गया है. शनिवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और प्राथमिक निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2021 7:30 AM

छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन की काउंसेलिंग कराने के लिए प्रत्येक सेंटर पर मजिस्ट्रेट् और उनके नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. कोविड प्रोटोकाल और लॉ एंड आर्डर पर यह दंडाधिकारी पूरी निगाह रखेंगे. काउंसेलिंग का समय 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक रखा गया है.

शनिवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और प्राथमिक निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया.

विजय चौधरी ने इस वर्चुअल संवाद में नियोजन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि काउंसेलिंग में पूरी तरह पारदर्शिता होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी पदाधिकारियों को गाइडलाइन जारी की गयी.

Also Read: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट : गिरफ्तार दो और आतंकियों को रिमांड पर लेगी NIA, कोर्ट जाने से पहले एक की बिगड़ी तबियत

दूसरे सभी जिला पदाधिकारियों से कहा गया है कि काउंसेलिंग सेंटर पर विशेष पदाधिकारियों की तैनाती कर व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे. अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिला पदाधिकारियों और आरक्षी अधीक्षकों से कहा है कि काउंसेलिंग के दौरान किसी भी तरह की शिथिलता होती तो आवश्यक रूप से संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें. इसके लिए वह बाध्य होंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version