बिहार सरकार सूबे में करीब ढाई लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली करने वाली है. यह नियोजन छठे और सातवें चरण को मिलाकर किया जाना है. यह जानकारी बिहार विधानसभा के अंदर प्रश्नोत्तरकाल के दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि छठे चरण में प्राथमिक से लेकर प्लस टू तक के शिक्षक बहाल किये जायेंगे. जिसके लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार मात्र बांकि है.
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार छठे चरण की परीक्षा में सफल सवा लाख प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति करने जा रही है. अगिआंव के विधायक मनोज मंजिल के तारांकित सवाल के जवाब में उन्होंने विधानसभा में कहा कि छठे चरण की नियुक्ति पर भी कोर्ट द्वारा रोक लगायी गयी थी. इसको लेकर कोर्ट में पांच अप्रैल को सुनवाई होनी है.
यह उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट द्वारा पांच अप्रैल को शिक्षकों की नियुक्ति की अनुमति दे दी जायेगी. उन्होंने बताया कि सातवें चरण की नियुक्ति को लेकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जा चुका है. छठे चरण के साथ ही सातवें चरण के शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी.
वहीं अमरजीत कुशवाहा के एक सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अन्य विभागों की तरह अभी शिक्षा विभाग में भी प्रमोशन पर रोक लगा हुआ है. यह रोक समाप्त होते ही प्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नति की जायेगी. वहीं उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए उर्दू विषय पर भी कहा कि उर्दू भाषी छात्रों के लिए उर्दू अनिवार्य विषय है. यह केवल भ्रम फैलाया जा रहा है कि उर्दू अनिवार्य नहीं बल्कि ऐच्छिक है. बिहार में डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों की होगी बहाली होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By: Thakur Shaktilochan